भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जी भारत-पाक मैच के दौरान अक्सर शोएब मलिक को लेकर हमेशा ट्रोल होती रहती हैं. 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप के मैच में फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ने वाली है. ऐसे में सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम के ज़रिए बताया है कि वो 24 अक्टूबर को क्या करने जा रही हैं I
दरअसल भारत और पाकिस्तान के मैच में शोएब मलिक के कारण उन्हें कई बातों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिये सानिया मिर्जा 24 अक्टूबर को सोशल मीडिया से गायब रहेगी. जिससे सोशल मीडिया पर मैच के दौरान बनने वाले खराब माहौल से बच सकें I
सानिया मिर्जा एक भारतीय हैं और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक से उनकी शादी हुई है इसलिए यह कदम उठाना पड़ रहा है I
सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘भारत और पाकिस्तान मैच के दिन मैं जहरीले माहौल से बचने के लिए सोशल मीडिया से गायब हो रही हूं. बाय-बाय.’
पहले सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक का चयन पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं हुआ था, बाद में सोहेब मकसूद के पीठ में चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा और सोहेब मकसूद की जगह शोएब मलिक की टीम में वापसी हुई I