मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध है. 23 साल के बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के लिए कितना महत्त्व रखता है इस बात का अंदाजा मुंबई इंडियंस द्वारा मेगा ऑक्शन में खर्च की गई राशि से पता चलता है. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. यह बल्लेबाज अपने प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुका है. हाल में गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ में दिखाई दिए थे. वहां पर बातचीत के दौरान काफी सारे बातों पर चर्चा की है.
पिछले साल आईपीएल 2021 के समय ईशान किशन का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह आंखों पर चश्मा और कांनों में एयरपॉड्स लगाए हुए नजर आ रहे थे. उस वीडियो में मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के सामने चुपचाप खड़े थे और नर्वस लग रहे थे. इस वीडियो को क्रिकेट प्रशंसक ने काफी पसंद किया था. इंटरव्यू के दौरान जब ईशान किशन से इस वीडियो के बारे में पूछा गया कि उस दौरान आखिर ऐसा क्या हुआ था जो आप इस तरह वीडियो में नजर आ रहे थे. इसका खुलासा ईशान किशन ने बातचीत के दौरान किया है.
इंटरव्यू के दौरान ईशान किशन ने उस मजेदार किस्से को याद करते हुए कहा, ‘मैं, मोहसिन और युद्धवीर उस समय एक ही टीम में थे और एक साथ सफर कर रहे थे. मेरे पास सामान ज्यादा था तो मैंने उससे बोला भाई तुम यह पकड़ लेना और मैं यह पकड़ लेता हूं. मैं उस समय फोन पर गाने सुन रहा था. इसके बाद मैंने जैसे ही देखा तो वह सभी लोग गायब थे. तब मुझे बहुत गुस्सा आ गया था और मैं सब समान अकेला ही ले गया था. इसके बाद जैसे ही मैं ड्रेसिंग रूम में घुसा मैंने गाली दे दी.’
ईशान किशन ने आगे बताया की ‘जैसे ही मैंने गाली दी मोहसिन ने मुझे साइड में इशारा किया. जहां पर मैंने देखा सचिन पाजी बैठे हुए हैं. इसके बाद मैंने तुरंत चश्मा और एयरपॉड्स उतारा और मुझे अफसोस हुआ कि मैंने सचिन पाजी के सामने उसको ऐसी बात बोल दी.’
पिछले साल ईशान किशन का यह वीडियो आईपीएल 2021 के दौरान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और प्रशंसक इस वीडियो को काफी इंजॉय कर रहे थे. साथ ही यह जानने के लिए भी उत्सुक थे कि आखिर ईशान किशन सचिन तेंदुलकर के सामने इतने नर्वस क्यों नजर आ रहे थे. अब लंबे समय के बाद प्रशंसकों का इंतजार खत्म करते हुए ईशान किशन ने उस बात का जवाब खुद दे दिया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है.