आईपीएल 2023 का 31वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 22 अप्रैल को खेला जा रहा था. मुंबई इंडियंस का यह सातवां मुकाबला था. लगातार दो जीत के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे थे. टीम के सभी खिलाड़ी अपने फॉर्म में लौट चुके हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलने से पहले मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 50वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. ज्ञात हो कि सचिन तेंदुलकर मुंबई के ही रहने वाले हैं और वानखेड़े स्टेडियम उनका होम ग्राउंड है.
इस मैदान पर सचिन के प्रशंसकों की संख्या देखते ही बनती है. जिसका एक नजारा मैच शुरू होने से पहले मैदान पर दिखाई दिया. मैदान पर मैच देखने आए सभी दर्शकों ने सचिन के जन्मदिन पर खूब शोर शराबा और हल्ला करके जश्न मनाया. इस दौरान सचिन के नाम का केक बाउंड्री लाइन के बाहर रखा गया. जिसे सचिन तेंदुलकर ने अपने हाथों से काटा और खिलाड़ियों को खिलाने लगे.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने सचिन के जन्मदिन का लुत्फ उठाया. मैदान में मैच देखने आए दर्शकों के हाथ में भी सचिन के जन्मदिन का पोस्टर दिखाई दे रहा था. जानकारी के मुताबिक सचिन का जन्मदिन 24 अप्रैल है. लेकिन जन्मदिन से पहले ही सभी ने उनकी खुशी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया. जो वायरल हो रहा है वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है.
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मैच खेले हैं. हालांकि सचिन ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में मात्र एक मैच खेले हैं. आईपीएल में सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए 78 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2334 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक लगाया था. सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के कप्तान भी रह चुके हैं.