वीडियो : बिना हेल्मेट पहने आंद्रे रसेल ने जगदीश को सूता, बकरी और शेर का हुआ सामना

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले जाने वाले 25वे मैच में बेब्रोन स्टेडियम में आंद्रे रसेल ने हैदराबाद के गेंदबाजों पर कहर बन के बरसा। आंद्रे रसेल ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए और लगभग हर गेंदबाज की धुनाई की। आंद्रे रसेल के कहर का सामना सबसे ज्यादा जगदीश सुचिथ को करना पड़ा। केन विलियमसन ने तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल के सामने जगदीश को 20वां ओवर दे दिया।

जगदीश का कोई भी गेंद आंद्रे रसेल के सामने काम नहीं कर रहा था और आंद्रे रसेल ने ग्राउंड के चारों तरफ शॉट लगाए l जगदीश सुचिथ के लिए बेहतर ये रहा कि उनके द्वारा फेंके जा रहे 20वें ओवर की पहली दो गेंद रसेल ने नहीं खेली। इसके बाद जो हुआ उसने सनराइजर्स हैदराबाद को तोड़कर रख दिया। आंद्रे रसेल बिना हेल्मेट पहने हैदराबाद के गेंदबाज जगदीश को अपने तूफानी बल्लेबाजी दिखाया।

आंद्रे रसेल ने ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर शानदार छक्का लगाया l वहीं अंतिम गेंद को ही टारगेट पर लिया और 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 25 गेंदो पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। आंद्रे रसेल की पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे सफल गेंदबाज नटराजन साबित हुए हैं। जिन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। आपको बता दें कि ताजा खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद में अच्छी शुरुआत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना चुकी है अब उनको जीत के लिए 23 गेंदों में 22 रनों की जरूरत है l

https://twitter.com/ImsaddamH63/status/1515003047315120128

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *