आई पी एल 2022 का 37 वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच खेली जा रही है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने बहुत धीमी शुरुआत की l मुंबई इंडियंस की टीम पिछले मुकाबलों के बराबरी इस मुकाबले में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं l
जिसमें मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने अपना पूरा प्रयास करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमे मुंबई इंडियंस की तरफ से बहुत ही खतरनाक फील्डिंग का प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें रोहित शर्मा ने बहुत ही खतरनाक तरीके से डाइव लगाते हुए क्विंटन डिकॉक का कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना लखनऊ के पारी के दौरान चौथे ओवर की आखिरी गेंद का है l
क्विंटन डी कॉक के सामने जसप्रीत बुमराह अपना पहला ओवर लेकर गेंदबाजी के लिए आए थे l जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में 2 बॉल पर 2 बेहद खतरनाक नजारा देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी के दौरान अपनी पहली ओवर का पांचवा गेंद क्विंटन डी कॉक के सामने डाला है l जिस पर क्विंटन डिकॉक ने एक बहुत ही शानदार शॉट लगाते हुए गेंद को हवाई यात्रा की की ओर भेज दिया l जिसके बाद गेंद सीधे बाउंड्री पर खड़े तिलक वर्मा के हाथों में एक आसान सा कैच जा रहा था लेकिन गेंद तिलक वर्मा के हाथ से छूट कर सीधे बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी और क्विंटन डिकॉक को 6 रन मिल गया।
जिसके बाद जसप्रीत बुमराह फिर अपना आखिरी गेंद डिकॉक के सामने डाली l जिस पर डिकॉक ने ऑफ साइड की तरफ शॉट लगाया, जिसके बाद ऑफ साइड पर खड़े रोहित शर्मा ने बेहद खतरनाक डाइव लगाते हुए इस कैच को लपक लिया और डिकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अगर बात करें इस मैच की तो के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार ओपनिंग के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया l अभी तक लखनऊ ने 17.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना चुकी है l मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से दबाव बनाया हुआ है।