रोहित शर्मा का कप्तान बने रहना मुश्किल, ये खिलाड़ी जल्द छीन लेगा टीम की कमान

हाल ही मे बीसीसीआई ने विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौप दी है l अब कई रिपोर्ट मे यह खुलासा हुआ है कि रोहित को टी-20 और वनडे दोनों की कप्तानी चाहिए थी l जिसकी वजह से कोहली की वनडे की कप्तानी भी छीन ली गयी है l

हालाँकि रोहित शर्मा अभी 34 साल के है और कुछ ही साल मे सन्यांस ले सकते है l ऐसे मे भारतीय टीम को एक नए कप्तान की जरुरत होगी l बीसीसीआई को ऐसे मे एक युवा खिलाडी को कप्तान चाहिए था, ताकि वर्ल्डकप के लिए एक अच्छी तैयारी हो सके l

बीसीसीआई ने सिर्फ 2023 वर्ल्डकप को ध्यान मे रखते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी सौपी है l ऐसे मे 2023 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया को फिर से एक नए कप्तान की जरुरत होगी l ऐसे मे सिर्फ एक ही खिलाडी ध्यान मे आता है जो टीम का नेतृत्व कर सके l

यह खिलाडी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है l जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से इतने कम उम्र के ही करियर मे ही छाप छोड़ चुके है l पंत अभी सिर्फ 24 साल के है और पूरी तरह से तैयार है l

आईपीएल 2021 मे ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और उनके कप्तानी के अंदर टीम ने अंक-तालिका मे शीर्ष पर खत्म किया था और प्लेऑफ मे आसानी से क्वालीफाई कर लिया था l हालाँकि प्लेऑफ मे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथो हार कर आईपीएल से बाहर हो गयी थी l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *