हाल ही मे बीसीसीआई ने विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौप दी है l अब कई रिपोर्ट मे यह खुलासा हुआ है कि रोहित को टी-20 और वनडे दोनों की कप्तानी चाहिए थी l जिसकी वजह से कोहली की वनडे की कप्तानी भी छीन ली गयी है l
हालाँकि रोहित शर्मा अभी 34 साल के है और कुछ ही साल मे सन्यांस ले सकते है l ऐसे मे भारतीय टीम को एक नए कप्तान की जरुरत होगी l बीसीसीआई को ऐसे मे एक युवा खिलाडी को कप्तान चाहिए था, ताकि वर्ल्डकप के लिए एक अच्छी तैयारी हो सके l
बीसीसीआई ने सिर्फ 2023 वर्ल्डकप को ध्यान मे रखते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी सौपी है l ऐसे मे 2023 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया को फिर से एक नए कप्तान की जरुरत होगी l ऐसे मे सिर्फ एक ही खिलाडी ध्यान मे आता है जो टीम का नेतृत्व कर सके l
यह खिलाडी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है l जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से इतने कम उम्र के ही करियर मे ही छाप छोड़ चुके है l पंत अभी सिर्फ 24 साल के है और पूरी तरह से तैयार है l
आईपीएल 2021 मे ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और उनके कप्तानी के अंदर टीम ने अंक-तालिका मे शीर्ष पर खत्म किया था और प्लेऑफ मे आसानी से क्वालीफाई कर लिया था l हालाँकि प्लेऑफ मे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथो हार कर आईपीएल से बाहर हो गयी थी l