झाड़ू मारने की नौकरी मिल रही थी, ऊपर से परिवार पर 5 लाख का क़र्ज़ था

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 35वां मैच डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए है.

आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 35 लाख रुपए में खरीदा था. इस मैच में केकेआर ने रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इस मैच में रिंकू सिंह ने गजब का फील्डिंग किया है. इससे पहले भी रिंकू सिंह केकेआर टीम का हिस्सा रहे हैं. प्रशंसकों के मन में हमेशा से यह सवाल रहा है कि रिंकू सिंह कौन है और इसकी कहानी क्या है.

रिंकू सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुआ है. इसका बचपन बहुत ही आर्थिक तंगी में गुजरा है. पांच भाई-बहनों में रिंकू सिंह तीसरे स्थान पर है. रिंकू सिंह के पिता घर-घर जाकर गैस सिलेंडर डिलीवरी करते हैं. रिंकू सिंह को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से ही था लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाए.

रिंकू सिंह का एक भाई ऑटो चलाता है तो वहीं दूसरा भाई कोचिंग सेंटर में नौकरी करके परिवार के भरण-पोषण में मदद करता है. आर्थिक तंगी की वजह से रिंकू सिंह की पढ़ाई सही से नहीं हो सकी और नौवीं में फेल होने के बाद नौकरी की तलाश करने लगे. रिंकू सिंह का बड़ा भाई जब एक जगह नौकरी के लिए ले गया तो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होने के कारण वहां पर उसे झाड़ू मारने की नौकरी मिली.

रिंकू सिंह को उस समय समझ में आ गया था कि उसकी जिंदगी कोई बदल सकती है तो वह क्रिकेट ही है. बाकी कोई उसकी मदद नहीं कर सकता है. इसके बाद रिंकू सिंह ने क्रिकेट खेलने का मन बनाया और पूरा ध्यान क्रिकेट पर देने लगा. दिल्ली में खेले एक टूर्नामेंट के दौरान जब उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के इनाम के रूप में मोटरसाइकल मिली तो वह मोटरसाइकिल अपने पापा को सिलेंडर डिलीवरी के लिए दे दिया था.

उस समय रिंकू सिंह के परिवार के ऊपर पाँच लाख का कर्ज था. जिसे रिंकू सिंह ने क्रिकेट खेल कर चुकाया था. 2014 में विदर्भ क्रिकेट की ओर से डेब्यू किया था और उसने लगभग हर मैच में टीम को जिताने में अहम योगदान दिया था. इस समय रिंकू सिंह केकेआर के सबसे अच्छे फिल्डरो में से एक है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *