रिंकू सिंह ने देखे हैं गरीबी के हालात इसलिए बनवा रहे हैं हॉस्टल, खेल के साथ खिलाड़ियों को मिलेगी छत

इस समय रिंकू सिंह के नाम से काफी चर्चा हो रही है. रिंकू सिंह अलीगढ़ में एक हॉस्टल बनवा रहे हैं. जिसका उद्घाटन आईपीएल खत्म होने के बाद करेंगे. यहां पर खिलाड़ियों को खेलने के साथ-साथ रहने की भी सुविधा मिलेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स के नए सितारे अब दूसरे युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देंगे.

काफी आर्थिक तंगी से गुजर कर रिंकू सिंह ने आईपीएल तक का सफर तय किया है. इसके बाद रिंकू सिंह जरूरतमंद क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल बनवा रहे हैं. जहां खेलने के साथ साथ रहने की भी सुविधा होगी. अर्जुन सिंह फकीरा ने बताया कि जमीन हमारे तरफ से मुहैया कराई गई है. महुआखेड़ा स्थित क्रिकेट मैदान में हॉस्टल बनकर लगभग तैयार हो चुका है.

आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद रिंकू सिंह इसका उद्घाटन करेंगे. अलीगढ़ के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह सोमवार को दिन भर सोशल मीडिया पर छाए रहे और उनके छक्कों की चर्चा होती रही. रिंकू सिंह का नाम टॉप 10 में ट्रेंड करने लगा है. बॉलीवुड, कारोबार और राजनैतिक जगत की हस्तियों ने ट्वीट कर रिंकू सिंह की को बधाई दी है. सभी ने रिंकू सिंह के खेल की तारीफ की है.

भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी 13 सेकंड का प्रेरक वीडियो शेयर किया है. प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए पठान फिल्म का एडिटेड पोस्टर जारी किया है. जिसमें अपनी जगह रिंकू सिंह का चेहरा लगाया है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘झूम जो रिंकूउउउ, माई बेबी रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर तुम लोग काफी शानदार हो और हां हमेशा याद रखें कि भरोसा सबसे बड़ी चीज होती है. मुबारक हो कोलकाता नाइटराइडर्स.’ रिंकू सिंह ने शाहरुख खान को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि ‘शाहरुख यार, लव यू सर और आपके लगातार सपोर्ट के लिए थैंक्यू.’ वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन जूही चावला ने रिंकू सिंह को ‘अविश्वसनीय’ कहा है.

रिंकू सिंह को बधाई देते हुए मशहूर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने लिखा है कि रिंकू-रिंकू-रिंकू, ये क्या था. रिंकू ने इसके जवाब में लिखा-बस भगवान का चमत्कार था भाई. वहीं अर्जुन रामपाल ने लिखा है कि ओएमजी केकेआर. रिंकू सिंह लगातार पांच छक्के, क्या अविश्वसनीय है. ऐसा कुछ भी कभी नहीं देखा. बिल्कुल खुश करने वाला.

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने लिखा -‘यह अविश्वसनीय है’ सुनील शेट्टी ने भी लंबा पोस्ट लिखते हुए रिंकू सिंह को बधाई दी है और उन्होंने ‘शेरदिल ब्वाय’ कहा है. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि ‘शाबाश रिंकू सिंह जी, क्या धुआंधार पारी खेली है.’

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा की ‘एक मैच जिसका रुक लगातार बदलता रहा. रिंकू की पावर हिटिंग कुछ खास थी. आखरी के कुछ क्षणों भरपूर लुत्फ उठाया. यह अद्भुत खेल है और हमें सिखाता है कि जब तक यह खत्म नहीं होता तब तक यह खत्म नहीं हो जाता.’

वीरेंद्र सहवाग ने भी दो ट्वीट किए हैं. इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और क्रिस गेल ने भी रिंकू सिंह की तारीफ की है. वही यूपी क्रिकेट एकेडमी ने लिखा-‘रिमेंबर दा नेम-रिंकू सिंह.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *