आई पी एल 2023 का 13वा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया. जहां गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. गुजरात के तरफ से शुभमान गिल ने 31 गेंदों में पांच चौके की मदद से 39 रन, साईं सुदर्शन ने 38 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन और अंत में विजय शंकर ने 24 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नारायण ने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं थी और शुरू के 2 विकेट सिर्फ 28 रन के स्कोर पर थे.
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने 100 रन की साझेदारी करके कोलकाता को मैच में वापस कराया. इसके बाद कोलकाता के 2 विकेट जल्दी जल्दी गिर जाए. फिर गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने 16 ओवर में हैट्रिक लेकर गुजरात को लगभग इस मैच में जीत की तरफ धकेल दिया था.
लेकिन पारी के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाकर इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स की झोली में डाल दिया है. कोलकाता को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत थी. ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दे दी. जिसके बाद बचे हुए 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाकर कोलकाता को यह मैच 3 विकेट से जीता दिया है.