“मेरी चोट के कारण मेरे पिता ने 2-3 दिन तक खाना नहीं खाया था”

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह आई पी एल 2021 सीजन से पहले चोट के बारे में खुलकर बातचीत की है I रिंकू सिंह ने बताया कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए घुटनों में चोट लग गई थी और इस वजह से वह पिछले सीजन के पहले चरण में नहीं खेल सके थे। रिंकू को आईपीएल की शुरुआत में पंजाब किंग्स ने 2017 में नीलामी के दौरान खरीदा था I रिंकू सिंह को उस सीजन खेलने का एक भी मौका नहीं मिला लेकिन बाद में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में जगह दी और खेलने का मौका भी दिया I हालांकि उन्हें नियमित तौर पर खेलने का मौका नहीं मिला और अगले 4 सीजन में रिंकू सिर्फ 10 मैच खेल पाए I

घुटनों में बहुत ज्यादा चोट लग जाने के कारण रिंकू सिंह अपने पिता की प्रतिक्रिया को याद करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की अधिकारीक वेबसाइट पर कहा की, मेरे पिता ने दो-तीन दिनों तक कुछ नहीं खाया, मैंने उन्हें समझाने की कोशिश कि यह एक सिर्फ चोट है और यह क्रिकेट का एक हिस्सा है I मैं अपने परिवार के लिए अकेला कमाने वाला हूं और जब ऐसा होता है तो बहुत चिंताजनक होता है मैं थोड़ा दुखी भी था, लेकिन मुझे पता था कि मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगा मुझ में बहुत आत्मविश्वास भी था।

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने मुंबई में सर्जरी और रिहेब प्रक्रिया के दौरान रिंकू का काफी ध्यान रखा। 2021 में एक भी मैच नहीं खेल पाने के बावजूद भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को मेगा ऑक्शन नीलामी में 55 लाख में खरीद कर दो बार अपने टीम में शामिल किया। अपनी चोट के बारे में उन्होंने आगे बताते हुए कहा,

पिछला साल मेरे लिए काफी संघर्ष से भरा हुआ था क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान दूसरा रन लेते समय मेरे घुटनों में बहुत जोर से चोट लग गई थी, जिस समय मैं गिरा उसे मैंने आईपीएल के बारे में सोचा। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे एक ऑपरेशन की जरूरत है I ऑपरेशन के दौरान ठीक होने में मुझे 7 महीने लग जाएंगे मैं इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहकर थोड़ा भी खुश नहीं था।

इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें 7 मैचों मैं मौका दिया। रिंकू सिंह ने उनके विश्वास को टूटने नहीं दिया और आईपीएल टूर्नामेंट में 148.72 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई कैच को अपने हाथों में लपका और मैच के हर विभाग में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *