इन दिनों भारतीय टीम के हालात कुछ अच्छे नहीं लग रहे हैं l अभी हाल ही में बीसीसीआई ने विराट कोहली का वनडे की कप्तानी से हटा दिया था l जिसके बाद से टीम में बवाल मचा हुआ है l
भारत को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है l जिसमें वह पहले टेस्ट सीरीज खेलेगी l उसके बाद वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएगी l लेकिन इस दौरे से पहले ही टीम का मनोबल गिर सकता है l
अभ्यास सत्र में चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं l उसके बाद कुछ रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है l
ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस को लग रहा है कि रोहित शर्मा कोहली की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं और कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं और उनके बीच जरूर कोई अनबन है l
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि “विराट कोहली ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है और रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है l”
“आराम लेने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन कम से कम समय तो बेहतर होना चाहिए l ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच के दरारों की बातें सही साबित हो रही है l”