चयनकर्ता ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 12 नवंबर को भारतीय टीम का घोषणा कर दिया है. चयनकर्ता ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे नियमित खिलाड़ी को आराम दिया है. जबकि भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में आराम पर रहेंगे और उनकी जगह टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करने वाले है.
इस टेस्ट टीम में युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, जयंत यादव और केएस भरत को पहली बार टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है. शुभमन गिल चोट की वजह से इंग्लैंड में सीरीज नहीं खेल पाए थे. इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने भी कम बैक किया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस तरह हैं-
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. अगर श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू करते है तो वो इस मौके का फायदा उठाने की पूरजोर कोशिश करेंगे. अगर अपने प्रदर्शन से मैच को प्रभावित करने में सफल हो जाते हैं तो चेतेश्वर पुजारा के लिए खतरा बन सकते हैं. श्रेयस अय्यर तीसरे या चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने साल 2019 से अब तक कोई शतक नहीं लगाया है. भारतीय टीम ने पुजारा को काफी मौके दिये हैं. वैसे भी बीसीसीआई के पास खिलाड़ियों की कमी नहीं है, ऐसे में न्यूजीलैड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पुजारा धमाकेदार प्रदर्शन करने में सफल नही होते हैं तो मुमकिन है कि पुजारा को भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है और श्रेयस अय्यर उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं.