CSK के कोच रहे बालाजी ने बताया क्यों जडेजा को दिया गया धोनी से ज्यादा पैसे

आईपीएल 2022 की तैयारियां बहुत जोरो-शोरो से चल रही है l अभी हाल ही में हुए रिटेंशन में सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा कर दी है l चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है l

पहला रिटेंशन के तौर पर टीम ने रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है l हालाँकि इस फैसले के बाद सब फैंस काफी हैरान थे कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहली रिटेंशन क्यों नहीं दी गयी है l धोनी को दूसरे रिटेंशन के तौर पर टीम ने रखा है l

वही गत चैंपियन चेन्नई ने तीसरे रिटेंशन के तौर पर आल-राउंडर मोईन अली और चौथे रिटेंशन के तौर पर ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन करके सबको हैरान कर दिया है l हालाँकि टीम ने अहम् खिलाडी सुरेश रैना को नजरअंदाज कर दिया है l

अब चेन्नई के गेंदबाज़ी कोच रह चुके लक्ष्मीपति बालाजी ने बताया है कि क्यों रविंद्र जडेजा को पहला रिटेंशन मिला है, जबकि कप्तान धोनी को दूसरे जगह पर रिटेन किया गया है l

बालाजी ने कहा,“माही भाई ने खुद जडेजा को नंबर-1 रिटेन खिलाड़ी बनाने का फैसला किया था। ये उनका बड़प्पन है। उनसे बेहतर कोई नहीं जानता कि टीम को क्या चाहिए। वो हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे।”

बालाजी ने आगे कहा कि “हां, धोनी को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। मेरे लिए तो वो हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे। वो 100 प्रतिशत इस टीम के दिल और आत्मा हैं।”

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *