बीसीसीआई ने अभी हाल ही में विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर चौका देने वाला फैसला किया है, क्योंकि कोहली का प्रदर्शन वनडे और टी-20 में बेहतरीन रहा था l इसके बावजूद उनको कप्तानी से हटा दिया गया l
ऐसे में तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी l जिसके कारण विराट कोहली को बीसीसीआई ने जबरदस्ती कप्तानी से हटा दिया है l अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है l
बीसीसीआई के एक सूत्र ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि कोहली की वनडे कप्तानी जाने की वजह आईपीएल से जुड़ा हुआ है l 2021 में कोरोनावायरस की लहर के बीच भी बीसीसीआई आईपीएल को भारत में ही कराना चाहता था l
बीसीसीआई से कैंसिल करने के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन 3 मई को कोहली की टीम आरसीबी और केकेआर में मैच होना था l मैच से पहले कोहली नया मैच खेलने से साफ इंकार कर दिया था l
जिसके बाद सारे फ्रेंचाइजी ने अपने अपने खिलाड़ियों की चिंता की वजह से मैच खेलने से मना कर दिया था l जिसकी वजह से बीसीसीआई को काफी नुकसान हुआ था और बाद में बचा हुआ आईपीएल यूएई में कराना पड़ा था l
सूत्रों की माने तो कोहली के इस व्यवहार से बीसीसीआई काफी नाराज था, लेकिन कोहली मानने को तैयार नहीं थे l जिसकी वजह से आने वाला T20 वर्ल्ड कप भी भारत की वजह यूएई में ही कराना पड़ा था l