नए नियम हुए लागू, बिना खेले ही फाइनल की दाैड़ से बाहर हो जाएगा RCB

आईपीएल 2022 अपने समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. अंतिम चार में कौन सी टीमें होगी यह साफ हो चुका है. अब प्लेऑफ में पहुंच चुकी चारों टीमों के बीच मैच होने वाला है. एलिमिनेटर मैच शुरू होने से पहले आईपीएल ने दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत मैच किसी भी कारण से अगर नहीं हो पाता है तो इसका नतीजा निकालने के लिए आईपीएल ने नई गाइडलाइन जारी कर सभी फ्रेंचाइजी को बता दिया है.

अगर चारों प्लेऑफ और फाइनल मैच में बारिश होती है या तय समय पर मैच नहीं हो पाता है तो फैसला सुपर ओवर के जरिए निकाला जाएगा. अगर किसी कारण से मैच होता ही नहीं है तो इस स्थिति में अंक तालिका में टॉप रहने वाली टीम को विजयी घोषित किया जाएगा. नए नियम के मुताबिक एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी बिना मैच खेले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है. 25 मई 2022 को ईडन गार्डन कोलकाता में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होने वाला है. लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार इस दिन कोलकाता में आंधी तूफान के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी है.

अगर यह मैच किसी कारण बस शुरू नहीं होता है और ना ही सुपर ओवर होता है तो नए नियम के मुताबिक अंक तालिका में जिस टीम के अंक ज्यादा होंगे वही विजेता घोषित किया जाएगा. ऐसे में आरसीबी बिना मैच खेले ही फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. क्योंकि लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के 18 अंक है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 16 अंक है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार अगर बारिश आती है तो तय समय में 2 घंटे का अतिरिक्त समय जोड़ा गया है. जिससे मैच खेला जा सके. इसका मतलब यह हुआ कि प्लेऑफ मैच अगर 7:30 बजे शुरू नहीं होंगे तो 9:30 तक भी शुरू हो सकते हैं.

आईपीएल द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के अनुसार प्लेऑफ मैचों में ओवरों में भी कटौती की जा सकती है. दोनों टीमों को कम से कम 5 ओवर की बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाएगा. अगर 5 ओवर का मैच होता है तो फिर स्ट्रेटजिक टाइमआउट नहीं दिया जाएगा. इसके लिए कट ऑफ टाइम 11:56 पर रखा गया है और 10 मिनट का इनिंग ब्रेक भी मिलेगा वही मैच 12:50 पर समाप्त होगा.

इस गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि अगर 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5-5 ओवर का मैच होता है तो इसे देर रात 12:26 तक शुरू किया जा सकता है. वही फाइनल 10:10 तक शुरू हो सकता है इसके साथ ही पूरे 20 ओवर का मैच खेला जाएगा और दोनों पारियों में दो-दो स्ट्रेटजिक टाइम आउट भी दिया जाएगा. दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच के लिए निश्चित दिन नहीं रखा गया है.

ऐसे में अगर एक पारी पूरी हो जाती है और फिर दूसरी पारी नहीं हो पाती है तो फिर डकवर्थ लुईस नियम का सहारा लेकर इसका फैसला किया जाएगा. नए नियम के तहत 29 मई को खेले जाने वाला फाइनल मैच बारिश के कारण बीच में रुक जाता है तो अगले दिन फिर वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से मैच रुका था. अगर टॉस के बाद एक भी गेंद नहीं फेंका जाता है तो अगले दिन फिर से दोबारा टॉस किया जाएगा. साथ ही अगर 20-20 ओवर नहीं फेंके जाते हैं तो फिर सुपर ओवर के जरिए विजेता टीम का फैसला किया जाएगा. जो देर रात 1:20 पर भी शुरू हो सकता है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *