‘मैं कम से कम अगले 3 साल खेलूंगा, अभी भी टी-20 फॉर्मेट में योगदान कर सकता हूं’

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शिखर धवन बहुत समय से भारत की T20 टीम से बाहर रहे हैं। शिखर धवन ने पिछले साल आखिरी बार भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच खेले थे। इसके बाद शिखर धवन को T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन शिखर धवन का यह मानना है कि वह T20 टीम में अभी भी योगदान दे सकते हैं।

शिखर धवन ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि हालांकि मैं टीम का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग हू। मुझे अभी भी लगता है कि मैं अपने प्रदर्शन से छोटे योगदान में सफल हो सकता हूं मैं अभी T20 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं मुझे जिस चीज़ के लिए बोला जाता है उस पर काफी अच्छा कर रहा हूं। चाहे वो आईपीएल हो या घरेलू क्रिकेट मैच, मैं सब चीजों का अच्छे से मजा उठा रहा हूं I फॉर्म का मतलब खाली और अर्धशतक और शतक लगाना नहीं है।

9 जून से होने वाली T20 मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। शिखर धवन आईपीएल 2022 के सीजन में अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 421 रन बनाए हैं। आईपीएल के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शिखर धवन दूसरे नंबर पर है।

शिखर धवन ने भारत के लिए अब तक 34 टेस्ट मैच 149 वनडे मैच और 68 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। शिखर धवन का यह मानना है कि वह निश्चित तौर पर अभी 3 साल और खेलेंगे। शिखर धवन ने आगे कहा कि मैं अपने ऊपर फालतू का दबाव नहीं डालता हूं। यह एक ऐसी चिंता है जो कभी खत्म ही नहीं होगी। अगर मैं उस मानसिकता में आ गया तो मैं सही से खुश भी नहीं रह पाऊंगा और यह अच्छी उर्जा नहीं है। वनडे मैच का मेरा औसत 45.53 का रहा है। मैं हमेशा अच्छा करने का सोचता हूं।

एक प्लेयर के तौर पर भारत के लिए प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें हमेशा फिट और तैयार रहना होगा। मैं अगले 3 साल तक और खेलूंगा। मैं पिछले कुछ सालों से काफी अच्छी फॉर्म में चल रहा हूं मेरे इस प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि मैं आशावाद और सकारात्मक हूं। अभी मुझे बहुत सारी कामयाबी हासिल करनी बाकी है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *