वीडियो : अंबाती रायुडू बने सुपरमैन, हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा कैच

आईपीएल 2022 के 22 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के सामने 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया l जिसका पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम खराब शुरुआत के साथ 50 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने एक बेहद शानदार कैच पकड़ कर आकाशदीप को पवेलियन का रास्ता दिखाया l जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरू में खराब शुरुआत की थी, लेकिन बाद में शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने अपने धमाकेदार पारी से चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़े स्कोर तक ले कर गए। चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सभी मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण लगातार हारती आ रही हैं लेकिन आईपीएल 2022 के 22वे मैच में जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने रन बनाया है, उसे देखकर यही लगता है कि यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स अपने नाम कर सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने अच्छे परफॉर्मेंस करते हुए बेंगलुरु के बल्लेबाजों को बांधकर रखा हुआ है l जिसके दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान जडेजा के बॉल पर अंबाती रायडू ने एक बेहद खतरनाक डाइव लगाकर कैच पकड़े और आकाशदीप को वापस पवेलियन भेज दिया l यह घटना 16वा ओवर के चौथे गेंद की है। आकाशदीप के सामने रविंद्र जडेजा गेंदबाजी के लिए आए थे। तभी रविंद्र जडेजा के ओवर के चौथे बॉल पर आकाशदीप ने एक बेहद शानदार शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन अंबाती रायडू ने हवा में गोते लगाते हुए एक हाथ से बेहद शानदार कैच को पकड़ लिया।

अगर बात करें हम इस मैच की तो रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभी तक 17 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना चुकी है l जीत के लिए 18 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है l

https://twitter.com/cric_big_fan/status/1513933203446194180

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *