आख़िरकार सुरेश रैना की आईपीएल 2022 में हो गयी एंट्री

इस साल आईपीएल सीजन 15 का शुरुआत 26 मार्च से होगा. इस सीजन का पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसका सभी प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है. विश्व के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस साल प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए इसका प्रसारण 8 भाषाओं में स्टार नेटवर्क के 24 चैनलों पर किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए 80 कमेंटेटर्स की टीम तैयार की जा चुकी है, जो कमेंट्री के द्वारा प्रशंसकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे.

 

इस साल आईपीएल और भी खास होने वाला है क्योंकि आईपीएल सीजन 15 में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना के साथ भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री भी हिंदी में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल सीजन 15 में क्रिकेट प्रशंसक टूर्नामेंट में होने वाले मैचों की कॉमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में भी सुन सकेंगे

 

हिंदी कमेंट्री टीम इस तरह है:-
आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटिल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरन मोरे, जतिन सप्रू, सुरेन सुंदरम, रवि शास्त्री और सुरेश रैना

 

अंग्रेजी कमेंट्री टीम इस तरह है:-
हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विलकिंस, पॉमी मबांगवा, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डॉल, मैथ्यू हैडेन और केविन पीटरसन

 

तमिल कमेंट्री टीम इस तरह है:-
मुथुरमन आर, आरके, भावना, आरजे बालाजी, एस बद्रीनाथ, अभिनव मुकुंद, एस रमेश, नैनी और के श्रीकांत

 

तेलुगु कमेंट्री टीम इस तरह है:-
मास कृष्णा, एन माचा, वीवी मेदापति, एमएसके प्रसाद, ए रेड्डी, केएन चक्रवर्ती, एस अवुलैपल्ली, कल्याण कृष्णा डी, वेणुगोपाल राव और टी सुमन

 

कन्नड कमेंट्री टीम इस तरह है:-
मधु मैलंकोडी, किन श्रीनिवास, श्रीनिवास मुर्थी पी, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, जीके अनिल कुमार, वेंकटेश प्रसाद, वेदा कृष्णमूर्ति, सुमेश गोनी और आर विनय कुमार

 

मलयालम कमेंट्री टीम इस तरह है:-
विष्णु हरीहरन, शियास मोहम्मद, टिनू योहानन, रापी गोमेज और सीएम दीपक

 

मराठी कमेंट्री टीम इस तरह है:-
कुनाल दाते, प्रसन्ना संत, चेतन्य संत, स्नेहल प्रधान और संदीप पाटिल

 

बंगाली कमेंट्री टीम इस तरह है:-
संजीब मुखर्जी, सारादिंदु मुखर्जी, गौतम भट्टाचार्य, जॉयदीप मुखर्जी और देबाशीष दत्ता
इनके अलावा स्टार स्पोर्ट्स के सलेक्ट डगआउट में ग्रीम स्वान, स्कॉट स्टायरिस, नेरोली मीडोज और अनंत त्यागी भी कमेंट्री करते हुए नजर आयेंगे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *