वीडियो : राहुल ने खेला रॉकेट शॉट, बाल-बाल-बचे उनादकट और अंपायर

लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 35वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए हैं.

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने अपने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने नाबाद शतकीय पारी खेल कर मुंबई इंडियंस को 169 रनों का लक्ष्य दिया है.

इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 103 रनों की आतिशी पारी खेली है. केएल राहुल का इस सीजन में यह दूसरी शतकीय पारी है. कप्तान केएल राहुल के बाद मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए हैं.

लखनऊ की पारी का एक कैसा भी घटना सामने आया है, जिसमें गेंदबाज जयदेव उनादकट बाल बाल से बचे हैं l दरअसल केएल राहुल ने उनादकट की गेंद को सीधे बाउंड्री की तरफ बुलेट की रफ्तार से मारा l वह तो शुक्र था कि उनादकट ने सही समय पर अपना बचाव कर लिया, नहीं तो उन्हें गंभीर चोट भी लग सकती थी l उनादकट के साथ-साथ अंपायर ने भी तेजी से अपना बचाव किया l

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज कीरोन पोलार्ड और मेरेडिथ ने दो-दो विकेट हासिल किया है. वहीं जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स एक-एक विकेट हासिल किए हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 ओवर में बिना विकेट खोए 32 रन बनाकर खेल रही है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों में 20 रन और ईशान किशन 17 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रही है. अब देखना है या काफी दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में अपना खाता खोल पाती है या नहीं.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1518269338897518592

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *