केएल राहुल के इंग्लैंड दौरे पर बढ़ा सस्पेंस, सामने आया BCCI ऑफिशियल का बयान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आगाज 9 जून से हो चुका है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को भारतीय टीम की कमान दी गई थी. लेकिन सीरीज की शुरुआत होने से ठीक एक दिन पहले ग्रॉइन इंजरी के चलते केएल राहुल पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल के इस श्रृंखला से बाहर होने के बाद प्रशंसकों के दिमाग में यह बात घूम रही है कि क्या केएल राहुल इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे या क्या राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल आखिरी टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा.

केएल राहुल की इंजरी के ऊपर एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत करते हुए बीसीसीआई ऑफिशियल ने कहा है कि ‘के एल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल आखिरी टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.’

जानकारी के मुताबिक पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. इंग्लैंड में चार टेस्ट मैच सफलतापूर्वक खेला गया. लेकिन आखिरी टेस्ट मैच कोरोना के कारण स्थगित हो गया था. नए समय के मुताबिक आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इस समय 2-1 से आगे चल रही है. भारतीय टीम यह टेस्ट मैच अगर जीत जाती है या मैच ड्रॉ हो जाता है तो 2007 के बाद पहली बार भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतेगी.

बीसीसीआई ऑफिशियल के मुताबिक ‘भारतीय टीम के पहले जत्थे के साथ 16 जून को केएल राहुल इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं. अगर किसी कारणवश वह पहले जत्थे के साथ इंग्लैंड नहीं जा पाए तो दूसरे जत्थे के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड में ही रिहैब करेंगे.’ बयान में कहा गया है कि ‘केएल राहुल एक-दो दिन में नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाएंगे. नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाने के बाद केएल राहुल के बारे में कुछ भी कहना संभव हो पाएगा.’ हालांकि भारतीय टीम के फिजियो ने कहा है कि ‘केएल राहुल की इंजरी गंभीर नहीं है. हम उनकी रिकवरी पूरी करने के लिए 16 जून से इंग्लैंड रवाना होने वाले पहले जत्थे के साथ भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं.’

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज शुरू होने से पहले भारत को लिस्टशायर के साथ 24 से 27 जुन के बीच चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है. इस मैच में केएल राहुल का खेलना अभी निश्चित नहीं है. इंग्लैंड दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच 1 से 5 जुलाई तक रीशेड्यूल आखिरी टेस्ट मैच और 7 जुलाई से 17 जुलाई तक लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी है.

आईपीएल के 15वें सीजन में केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे. 15 मैचों में केएल राहुल ने 51.33 की औसत से 616 रन बनाए हैं. इस सीजन में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले जोस बटलर के बाद केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 39.38 की औसत से 315 रन बनाए थे. इसमें लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल के बनाए 129 रन भी शामिल है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *