आईपीएल 2022 में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ के आने से आईपीएल का रोमांच बढ़ गया है l दोनों फ्रेंचाइजी को कोर टीम का गठन करना है इसके लिए सबसे पहले कप्तान का चयन करना होगा l
आरपी-एसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी और सीवीसी कैपिटल ने 5166 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी खरीदी है l सीवीसी कैपिटल एक इंटरनेशल इनवेस्टमेंट फर्म है l इसने आईपीएल की नई टीमों के लिए दूसरे सबसे बड़ी बोली लगाई थी l इसका होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा l नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद टीम की घोषणा के साथ ही टीम को नए कप्तान की जरूरत होगी l
डेविड वॉर्नर
इसमें पहला नाम डेविड वॉर्नर का हो सकता है, क्योंकि डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद से जाना तय है, और खुद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कह चुके हैं की 2022 के ऑक्शन पुल में अपना नाम देंगे l डेविड वॉर्नर अब तक 140 की स्ट्राइक रेट और 41.59 की औसत से 5449 रन चार शतक और 50 अर्धशतक की मदद से बनाए हैं l आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा l
जिसका खामियाजा टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर को अपनी कप्तानी गंवा कार चुकाना पड़ा l इसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी हटना पड़ा l ऐसे में अहमदाबाद टीम डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाने पर विचार कर सकती है l
आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया T20 टीम के कप्तान आरोन फिंच वर्ष 2020 में आरसीबी टीम का हिस्सा था, लेकिन आईपीएल 2021 सीजन से पहले ही उन्हें हटा दिया गया l आरोन फिंच के अनुभव और लीडरशिप क्षमता को देखते हुए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है, ताकि आरोन फिंच के बदौलत खिताबी जीत हासिल कर सके l
केएल राहुल
केएल राहुल भी अगले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं l केएल राहुल अगले सीजन में दूसरे टीम के साथ खेल सकते हैं l इनका निजी रिकॉर्ड भी अच्छा है और विकेटकीपिंग करते हैं l ऐसे में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी केएल राहुल को अपने टीम का कप्तान बनाने के बारे में विचार कर सकते हैं l