चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे पहले प्लेऑफ में स्थिति बहुत ही रोमांचक बनी हुई है l चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था l
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खतरनाक तरीके से हुई l ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ रन बनाये l उन्होंने दीपक चाहर के एक ही ओवर में चार चौके ठोक डाले l शॉ की बल्लेबाजी देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में खलबली मच गयी l
शॉ ने सिर्फ धमाकेदार अंदाज़ में अपना अर्धशतक पूरा किया l दुबई में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले अब वो पहले बल्लेबाज बन चुके है l दिल्ली की पारी में 11वा ओवर लेकर आये चेन्नई के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा l
उस ओवर की पहली गेंद पर कप्तान ऋषभ पंत ने 1 रन लेकर स्ट्राइक पृथ्वी शॉ को दे दी l शॉ ने बेहद अच्छे तरीके से गेंद को कनेक्ट किया, लेकिन फाफ डुप्लेसिस ने दौड़ लगते हुए एक शानदार कैच पकड़कर शॉ की पारी को विराम लगा दिया l
आउट होने से पहले शॉ ने सिर्फ 34 बॉल खेलकर शानदार 60 रनो की पारी खेली l अपना विकेट गवाने के बाद शॉ बेहद निराश दिखे, और ऐसा महसूस हो रहा था कि जडेजा ने अपने जाल में शॉ को फसा लिया l
यह देखे पूरी वीडियो :