वीडियो : लाइव मैच में रिकी पोंटिंग हुए आग बबूला, कुर्सी छोड़कर अंपायर से लगे लड़ाई

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल के हेड कोच रिकी पोंटिंग बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं। रिकी पोंटिंग मैच पर करीब नजर बनाए हुए थे वहीं 19वें ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर को व दिल्ली कैपिटल के हेड कोच रिकी पोंटिंग मैदान पर होने वाली कुछ घटनाओं के बारे में चौथे अंपायर से बहस करते हुए देखा गया है। हालांकि, पोंटिंग के नाराज होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

लेकिन वह सच में बहुत ज्यादा गुस्से में दिख रहे थे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह अनुमान लगाया है कि 19वें ओवर में जब शार्दुल ठाकुर बैटिंग कर रहे थे तो वाइड ना देने के कारण दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रिकी पोंटिंग के अलावा ऋषभ पंत और प्रवीण आमरे भी किसी बात से खुश नहीं थे और उन्होंने चौथे अंपायर को गलती बताई।

यह संभवत: डेथ ओवरों में एक से ज्यादा फील्डर के सर्कल से बाहर होने के मामले में भी हो सकती है। हालांकि अभी तक कोई बात स्पष्ट नहीं हुई है कि आखिरकार रिकी पोटिंग किस बात को लेकर अंपायर से बहस कर रहे थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

दिल्ली कैपिटल ने डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 215 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था l जिस में डेविड वॉर्नर ने 61 रनों की पारी खेली तो वही पृथ्वी शॉ ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बहुत प्रयास के बाद भी इस लक्ष्य को पार नहीं कर सकी और 44 रनों से दिल्ली कैपिटल के द्वारा मैच के इस हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

https://twitter.com/JalaluddinSark8/status/1513122484798730246

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *