जुरेल और हेटमायर ने आखिरी तक लड़ाई की, रोमांचक मुकाबले में धवन की टीम 5 रनो से विजयी

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आई पी एल 2023 का आठवां मैच खेला गया. जहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनकी टीम एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनो से हार गयी.

पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाया. कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 3 छक्के लगाए. वही ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ 34 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाए.

निचले क्रम में जितेश शर्मा ने सिर्फ 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए. वही राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जेसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. वही रविचंद्रन अश्विन और यूज़वेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में ही यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. वही जोस बटलर की जगह पर ओपनिंग करने के लिए आए रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए.

वही रियान पराग ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और 12 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 20 रन बनाए. निचले क्रम में सिमरन हेटमायर ने काफी अच्छा प्रयास किया और 18 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन बनाए.

वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किए गए जुरेल ने भी काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाये. राजस्थान की टीम करीब-करीब मैच में आते-आते हार गई. हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अंत तक काफी अच्छी लड़ाई की.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *