वीडियो : ‘इसको तू ही आउट करेगा कुल्लू’, एक बार फिर सच हुई पंत की भविष्यवाणी

लखनऊ सुपरजाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में गुरुवार 7 अप्रैल को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 6 विकेट से हरा दिया है. लेकिन इस मैच में ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. 150 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में लखनऊ सुपरजाइंट्स के पसीने छूट गए. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच को इतना मुश्किल कर दिया कि 150 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को आखरी ओवर तक काफी मेहनत करनी पड़ी. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम लड़कर हारी है.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है और लखनऊ सुपर सुपरजाएंट्स के दो अहम विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का भरपूर सहयोग विकेट के पीछे से कुलदीप यादव को मिलता रहा. किस तरह से दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत विकेट के पीछे से कुलदीप यादव को सहयोग कर रहे थे इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ऋषभ पंत कुलदीप यादव को मोटिवेट करते हैं और अगली ही गेंद पर कुलदीप यादव क्विंटन डिकॉक का विकेट ले लेते हैं. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का मोटिवेट करने की आवाज स्टांप माइक में रिकॉर्ड हो गई है. जिसमें ऋषभ पंत की भविष्यवाणी सुनी जा सकती है जो आखिरकार सच हो गई.

यह घटना उस समय की है जब क्विंटन डी कॉक कुलदीप यादव के ओवर में लगातार दो चौके लगा देते हैं. उस समय ऐसा लग रहा था कि कुलदीप यादव कहीं खो गए हैं. लेकिन तभी कुलदीप यादव को स्टंप के पीछे खड़े ऋषभ पंत पर नजर पड़ी. उसी समय ऋषभ पंत कुलदीप यादव को कहते हैं कि इसको तू ही आउट कर सकता है ‘कुल्लू’. ऋषभ पंत के इतना कहते हैं अगली ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक को कुलदीप यादव पवेलियन भेज देते हैं.

ऋषभ पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और एक बार फिर ऋषभ पंत की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए हर मैच की तरह कुलदीप यादव ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी किया है. इस मैच मैं लखनऊ को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 4 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में दिल्ली के लिए दो विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और एनरिक नोर्खिया अपने सीज़न का पहला मैच खेल रहे थे लेकिन दोनों ही फ्लॉप साबित हुए.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *