दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार 22 अप्रैल को खेला गया था. इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 15 रनों से जीत मिली, लेकिन इसका अंत काफी विवादास्पद तरीके से हुआ है.
इस मैच के अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने के बाद काफी चर्चा में आ गए हैं. इस मैच के बाद ऋषभ पंत नो-बॉल विवाद में फंस गए हैं. उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है. ‘नो बॉल’ पर हुए विवाद के बाद ऋषभ पंत के सपोर्ट में उसकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने इस पर पहला रिएक्शन दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे अपने बल्लेबाज कुलदीप यादव और रोवमैन पॉवेल को वापस बुलाने का इशारा कर दिया था. जिसके कारण उन पर जुर्माना भी लगाया गया है. इस विवाद पर ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस विवाद पर पहला बयान दिया है. उसने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि ‘गलत (manipulation) तब होता है, जब वे अपनी रिस्पेक्ट के लिए आपके रिएक्शन को दोषी ठहराते हैं.’
ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. उसके द्वारा डाले गए तस्वीर को प्रशंसक काफी पसंद भी करते हैं. ईशा नेगी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है. दोनों एक दूसरे को तकरीबन 5 साल से डेट कर रहे हैं.
ऋषभ पंत इस समय भारतीय टीम के एक नंबर के विकेट बल्लेबाज है और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से खेलते हैं. पिछले कुछ सालों से ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है.
दिल्ली कैपिटल्स को यह मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेद मेकॉय की पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिए, जिससे दिल्ली को जीतने की उम्मीद बंध गई. इसी तीसरी गेंद पर विवाद शुरू हो गया. मेकॉय इस गेंद को यॉर्कर डालना चाहते थे. मगर यह गेंद फुलटॉस हो गई. यह गेंद कमर के आस-पास थी, जिसे लेग अंपायर ने नो-बॉल नहीं दिया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत समेत पूरा खेमा इस गेंद को नो-बॉल की मांग करने लगा. दिल्ली के खिलाड़ियों का तर्क था कि यह गेंद कमर के ऊपर थी.