क्रिकेट और बॉलीवुड का आपस मे काफी गहरा रिश्ता माना जाता है l बहुत सारे भारतीय क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ सात फेरे लिए हुए है l ऐसे मे आये दिन बॉलीवुड के कई स्टार्स भी क्रिकेट की वजह से चर्चा मे बने रहते है l
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार का भारतीय क्रिकेट टीम के लिए प्यार किसी से भी छुपा हुआ नहीं है l वो अक्सर टीम इंडिया तो सपोर्ट करते हुए नजर आते है l हाल ही मे हुए टी-20 वर्ल्ड कप मे टीम इंडिया को सपोर्ट करने अक्षय दुबई भी गए हुए थे l
ऐसे मे अब जब उनसे उनके पसंदीदा खिलाडी के नाम के बारे मे पूछा गया, तो उन्होंने बेहद चौका देने वाला नाम बताया l उनकी लिस्ट मे मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गज खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नामोनिशान तक नहीं है l
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,”आज के टाइम में मेरे फेवरेट क्रिकेटर केएल राहुल और शिखर धवन हैं l पुराने ज़माने के खिलाड़ियों की बात करे तो मुझे बीएस चंद्रशेखर बेहद अच्छे खिलाडी लगते थे l”
आपको बता दे कि केएल राहुल और शिखर धवन दोनों ही सलामी बल्लेबाज है l वही बीएस चंद्रशेखर अपने ज़माने मे भारतीय स्पिन चौकड़ी बिशन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन के चौथे स्तम्भ माने जाते थे l