मिल गया सीएसके को महेंद्र सिंह धोनी की जगह नया कप्तान

आईपीएल की सबसे दिग्गज टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बिना महेंद्र सिंह धोनी के कल्पना करना असंभव है, लेकिन धोनी का कप्तानी के तौर पर यह आखिरी सीजन हो सकता है। ऐसे में धोनी के बाद सीएसके का अगला कप्तान कौन होगा, इसके बारे में निर्णय लगभग हो चुका है।

हालांकि चेन्नई के प्रशंसक धोनी को कप्तान के रूप देखने का आदी हो चुके है, ऐसे में धोनी के बाद टीम की कमान को अपने हाथो में लेने वाले को चेन्नई के प्रशंसक किस रुप में लेते हैं यह आने वाले समय में पता चलेगा। आज आपको हम यह बताने जा रहे हैं कि वो कौन सा खिलाड़ी है जिसकी अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 खेलने वाला है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 नवंबर को जिन खिलाड़ियों को रिटेन लिस्ट आउट की है उसमें सभी खिलाड़ियों के नाम का प्रशंसकों ने पहले से ही अनुमान लगा लिया था, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि कप्तान धोनी को जडेजा के बाद रिटेन किया गया था। ऑल राउंडर जडेजा को सीएसके फ्रेंचाइजी में 16 करोड़ की रकम के साथ रिटेन किया है तो माही को उसके बाद 12 करोड़ के साथ टीम में रखा गया है।

चेन्नई के प्रशंसक धोनी को कुछ और समय तक टीम के कप्तान के तौर पर देखना चाहेंगे। लेकिन कभी न कभी धोनी को कप्तान से हटना पड़ेगा और उनकी जगह किसी और को टीम का कमान संभालना होगा। ऐसे में सीएसके की नजर रविंद्र जडेजा और फॉफ डुप्लेसी की तरफ जाती है, लेकिन जड़ेजा को पहले नंबर पर 16 करोड़ की बड़ी रकम के साथ रिटेन किया गया है, जबकि फॉफ डुप्लेसी को मेगा आॕक्सन में टीम में शामिल करने की तैयारी है, ऐसे में ज्यादा उम्मीद है कि सीएसके अगला आईपीएल जडेजा की अगुआई में खेलते हुए नजर आ सकती है।

महेंद्र सिंह धोनी अपने एक इंटरव्यू में रविन्द्र जडेजा को अपना उत्तराधिकारी बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, और इसके बाद जडेजा को माही से पहले रिटेन करना धोनी की रणनीति का हिस्सा समझा जा रहा है। कप्तान धोनी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो नही जानते थे कि उनके होम ग्राउंड रांची में खेला गया मैच उनके जीवन का अंतिम भारतीय मैच हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल का अंतिम मैच वो अपनी टीम सीएसके के होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम पर ही खेलेंगे।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *