वीडियो : गुजरात की जीत के बाद हार्दिक को गले लगाकर इमोशनल हुई नताशा

रविवार 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा का गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की टॉफी पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही आईपीएल को इस सीजन का नया चैंपियन मिल गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस के सामने मात्र 131 रनों का लक्ष्य रखा जिसे गुजरात की टीम ने 11 गेंद पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 7 विकेट से इस मैच को जीत कर आईपीएल 2022 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 39 रन जोस बटलर ने बनाए थे. गुजरात टाइटंस की ओर से उसके कप्तान हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के महत्वपूर्ण 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा आर साई किशोर ने भी 2 विकेट चटकाए थे. गुजरात टाइटंस की जीत में उसके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 45 रन बनाए थे. गुजरात टाइटंस को अपने घरेलू प्रशंसकों के बीच मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

पहली बार आईपीएल टीम का हिस्सा बनी गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनते ही टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा भी मैदान पर आ गई. मैदान पर आते ही सबसे पहले नताशा ने गले लगाकर हार्दिक को जीत की बधाई दी. इस दौरान नताशा काफी भावुक दिखाई दे रही थी. इस जीत के बाद नताशा इतनी भावुक हो गई कि उनकी आंखों से आंसू निकलते दिखाई दिए हैं. इस पूरे सीजन के दौरान नताशा गुजरात टाइटंस की टीम को चीयर करते हुए स्टेडियम में दिखाई दी.

इस आईपीएल सीजन में एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह सीजन हार्दिक के लिए काफी स्पेशल है. चोट लगने के लगभग 4 महीने के बाद मैदान पर वापसी करते हुए हार्दिक पांड्या ने मैच दर मैच अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में हार्दिक पांड्या ने 15 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 44.27 के औसत और 131.27 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं. इस पूरे सीजन में हार्दिक पांड्या ने तीन या चार नंबर पर बल्लेबाजी की है. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने चार अर्धशतकीय पारी खेली है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार हार्दिक पांड्या इस सीजन में बतौर बल्लेबाज इतने रन बनाए हैं.

हार्दिक पांड्या ने इस सीजन के दौरान मुश्किल समय में गेंदबाजी करते हुए 27.75 की औसत से 8 विकेट हासिल किए हैं. हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन फाइनल के दौरान किया है. इस रोमांचक मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में 17 रन देकर राजस्थान रॉयल्स के महत्वपूर्ण तीन बल्लेबाजों को आउट किया है. जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 14 रन पर वही राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को 39 रन पर और राजस्थान रॉयल्स के बेस्ट फिनिशर शेमरन हेटमायर को 11 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. इस फाइनल मुकाबले में 131 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर 34 रन बनाए हैं.

https://twitter.com/Ashok94540994/status/1530978490887319552

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *