टाटा आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है.
इस मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई है. इस दौरान उन्होंने 43 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली है. इस मैच में यजुवेंद्र चहल की एक गलती का खामियाजा मैच को हार कर चुकाना पड़ा है.
इस मैच में यजुवेंद्र चहल ने शुभमन गिल का विकेट शून्य के स्कोर पर टपका दिया था. इसके बाद शुभमन गिल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और गुजरात टाइटंस को मैच जिता कर ही पवेलियन वापस गए. अगर यूज़वेंद्र चहल शुभमन गिल का कैच ले लेते तो राजस्थान रॉयल्स इस फाइनल मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए मैच जीत भी सकती थी.
गुजरात टाइटंस की पारी के पहले ओवर के दौरान ट्रेंट बोल्ट की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने ऐसा चकमा खाया कि गेंद बल्ले से लगकर सीधा स्क्वायर लेग की ओर चहल के पास चली गई. यूज़वेंद्र चहल ने गेंद को हवा में देखकर डाइव जरूर लगाया लेकिन गेंद पकड़ने में यूज़वेंद्र चहल नाकाम रहे और शुभमन गिल को आउट करने का सुनहरा मौका हाथ से निकल गया.
इसके बाद शुभमन गिल ने शून्य के स्कोर से नाबाद 45 रनों का सफर तय किया और गुजरात को मैच जीता कर ही पवेलियन वापस गए. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के 131 रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के नाबाद 45, हार्दिक पांड्या के 34 और डेविड मिलर के नाबाद 32 रनों के बदौलत आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है.