नासिर हुसैन ने चुनी ऑलटाइम XI, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को चुना

इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ कप्तान नासिर हुसैन ने अपने बेहतरीन खेल के बदौलत इंग्लैंड टीम को कई मैच जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के लिए 96 टेस्ट और 88 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं. जिसमें 15 अंतरराष्ट्रीय शतक उसके नाम दर्ज है.

 

टेस्ट मैचों में 5764 और एकदिवसीय मैचों में 2332 रन नासिर हुसैन ने बनाए हैं. स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए नासिर हुसैन ने रॉब की के साथ मिलकर क्रिकेट के पिछले 30 वर्षों की महानतम आलटाइम एलेवन का चुनाव किया है. इस टीम में नासिर हुसैन ने भारतीय खिलाड़ियों पर बिल्कुल ही भरोसा नहीं किया है. उन्होंने इस टीम में एक भारतीय खिलाड़ी को स्थान दिया है.

 

क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर को नासिर हुसैन ने अपनी टीम में जगह दी है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को स्थान दिया है. वही साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों को और वेस्टइंडीज एवं पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ियों को स्थान दिया है.

 

नासिर हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ को ओपनिंग के लिए चुना है. तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को जगह दी है. चौथे स्थान पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह दी है.

 

वहीं पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के तुफानी बल्लेबाज ब्रायन लारा को जगह दी है. छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और सातवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का चुनाव किया है. आठवें स्थान पर पाकिस्तान के वसीम अकरम और नौवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न को जगह दिया है. वही दसवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और ग्यारहवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा को जगह दी है.

 

साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ इस टीम के कप्तान हैं. नासिर हुसैन की ऑलटाइम एलेवन इस तरह है:-
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), सचिन तेंदुलकर (भारत), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम, शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *