एमएस धोनी अचानक फैसला लेने के लिए मशहूर हैं. धोनी ने सीएसके को 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाकर ये साबित कर दिया कि मुसीबत के वक्त हमेशा टीम के साथ खड़े रहे है. माही ने क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 रन की छोटी पारी में चौका से विनिंग शॉट लगाकर एक बार फिर सीएसके को ट्रॉफी के करीब ला दिया. धोनी ने सिद्ध कर दिया कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता है l
15 अक्टूबर को केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबला में एमएस धोनी की कोशिश रहेगी कि चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बार फिर आईपीएल चैंपियन बनाएं, सन्यास लेने से पहले माही सीएसके को यह नायाब तोहफा जरूर देना चाहेंगे l
आज अगर ‘येलो आर्मी’ फाइनल में केकेआर के खिलाफ जीत जाती है तो माही का मिशन पूरा हो जाएगा और संभव है महेंद्र सिंह धोनी अचानक सन्यास की घोषणा कर देंगे. धोनी चाहेंगे कि उनको मिलने वाली सैलरी से नई टीम बनाई जाए और टीम की कमान नए प्लेयर को खुशी-खुशी दे सकते हैं l
बता दें कि अगले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है, मौजूदा नियम के अनुसार किसी भी फ्रेंचाइजी को नीलामी से पहले 3 प्लेयर रिटेन करने की इजाजत है, ऐसे में एमएस धोनी रिटारमेंट नहीं लेते हैं तो सीएसके को फिर से माही को रिटेन करना पड़ेगा और कम से कम 15 करोड़ वेतन देना, जिसमें कई यंग प्लेयर टीम का हिस्सा बन सकते हैं l
महेंद्र सिंह धोनी अगर एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल से सन्यास ले भी लेंगे तो अगले साल इस टीम के नए मेंटर या कोच के रुप में इस टीम के साथ रहेंगे.