सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक ही सीएसके की कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले लिया है. यह सभी के लिए चौंकाने वाला निर्णय था कि आखिर धोनी ने आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले सीएसके की कप्तानी क्यों छोड़ दी. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने धोनी के अचानक कप्तानी छोड़ने की वजह बताई है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी काफी समय से कप्तानी छोड़ने के बारे में विचार कर रहे थे. धोनी को लगा होगा कि रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपने का यही सही समय है. रविंद्र जडेजा अपने कैरियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हैं. जडेजा के लिए भी सीएसके की कप्तानी करने का यही सही समय है.
उन्होंने बताया कि जब टीम प्रैक्टिस के लिए जा रही थी उसी समय धोनी ने कप्तानी छोड़ने के बारे में बताया.
काशी विश्वनाथ ने आगे कहा कि धोनी ने कप्तानी छोड़ने के फैसले को उन्हें निजी रूप से नहीं बताया है. यह कई लोगों के लिए हैरान करने वाला निर्णय हो सकता है. धोनी आईपीएल के शुरू से ही सीएसके के का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर सीएसके को कई मैच जिताए है. पिछले साल भी कप्तानी के लिए जडेजा के नाम पर चर्चा हो चुकी है. हम सभी को पता है कि रविंद्र जडेजा एम एस धोनी के सबसे अच्छे विकल्प साबित होंगे .
अब सीएसके की कमान रविंद्र जडेजा के हाथों में है और सीएसके फ्रेंचाइजी को कप्तान के रूप में रविंद्र जडेजा पर पूरा भरोसा है. साथ ही रविंद्र जडेजा को एम एस धोनी का मार्गदर्शन भी हमेशा मिलता रहेगा. इस तरह से जडेजा को सीखने के लिए यह अच्छा मौका है.
रविंद्र जडेजा इस समय अपने कैरियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. जडेजा गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करने में माहिर है. पिछले कई सीजन में वह सीएसके के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. जब भी धोनी को विकेट की जरूरत महसूस होती थी वह जडेजा को गेंद थमा देते थे और धोनी के निर्णय को सही साबित करते थे. जडेजा की घूमती हुई केंद्र का मुकाबला किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.
उनके स्पिन के जादू से आज तक कोई भी बच नहीं पाया है. वह किसी भी पिच पर विकेट हासिल कर सकते हैं. जडेजा के 4 ओवर को खेलना विरोधी टीम के लिए आसान नहीं होगा. जडेजा ने आइपीएल 2021 में आरसीबी के खिलाफ एक मैच में एक ओवर में 5 छक्के लगा दिए थे.