वीडियो : मैक्सवेल की किस्मत सातवे आसमान पर, राशिद को नहीं हुआ विश्वास

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच गुरुवार 19 मई को खेले गए टाटा आईपीएल के 67वें मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट से जीत लिया है. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की कप्तानी पारी के बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे. लेकिन गुजरात के गेंदबाज इस लक्ष्य की रक्षा नहीं कर पाई और आरसीबी के बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के पर कहर बनकर टूटी और 2 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

इस मैच में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पूरे फॉर्म में नजर आए और इस मैच को देखकर पुराने आरसीबी की याद ताजा हो गई. इस मैच में एक बार फिर से वहीं घटना देखने को मिली जो इस सीजन में कई बार देखने को मिल चुका है. इस मैच में विराट कोहली के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने के लिए आए हुए थे. लेकिन पहली ही गेंद पर मैक्सवेल रशीद खान की गेंद पर लंबा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे. इस गेंद पर मैक्सवेल पूरी तरह से नाकाम रहे और गेंद सीधा स्टंप से जा टकराई.

इस मैच में मैक्सवेल का किस्मत काफी बुलंद था. गेंद स्टंप से लगी जरुर और स्टंप की बत्ती भी जली. लेकिन गिल्ली नहीं गिरी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. जब स्टंप की बत्ती जली तो रशीद खान ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था. लेकिन जब विकेटकीपर मैथ्यू वेड अपना हाथ सिर पर रख लिया तब रशीद खान को पता चला कि गिल्ली नहीं गिरी है. इसके बाद रशीद खान के होश उड़ गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक सोशल मीडिया पर इस नियम को बदलने की भी मांग कर रहे हैं.

मैक्सवेल को मिले इस जीवनदान का उसने भरपूर फायदा उठाया और जमकर बल्लेबाजी करते हुए अंत तक नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 40 रनों की नाबाद पारी खेली है. आरसीबी को यह मैच जीतने में मैक्सवेल की इस पारी का अहम योगदान है.

अब सभी की निगाहें दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई है और उसी मैच के बाद आरसीबी का भविष्य तय होगा. तो दोस्तों आपको क्या लगता है आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचेगी या कोई और टीम. आप अपना अनुमान कमेंट करके जरूर बताएं. देखते हैं आपका अनुमान कितना सच होता है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *