वीडियो : शिवम मावी की हो गयी जमकर कुटाई, 6 गेंदों में दे दिए 5 छक्के

लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 53वां मैच डॉ डी वाय पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है और लखनऊ सुपरजाइंट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले रन आउट होकर पवेलियन चले गए. इस मैच में केएल राहुल से टीम को बहुत ज्यादा उम्मीद थी. इस मैच में दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.

आठवें ओवर में क्विंटन डी कॉक सुनील नारायण की गेंद पर शिवम मावी को कैच थमा कर आउट हो गए हैं. अपने 50 रन पूरे करने के तुरंत बाद आउट हो जाने से क्विंटन डी कॉक काफी निराश दिखाई दिए हैं. क्विंटन डी कॉक इस गेंद को खेलने के लिए थोड़ा पीछे हटे तो सुनील नारायण ने इस गेंद की लंबाई छोटी कर दी. क्विंटन डी कॉक को शॉट खेलने के लिए समय नहीं मिल पाया केवल अंगूठा ही बाहर निकाल पाए थे कि गेंद नजदीक आ गई. जिसके कारण गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगी और लांग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे शिवम मावी ने इस गेंद को आसानी से कैच कर लिया.

लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे दीपक हुड्डा भी आउट होकर पवेलियन चले गए है. इस मैच में एंड्रयू रसेल इस समय शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने दूसरे ओवर में एक सफलता और हासिल की है. 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एंड्रयू रसेल ने दीपक हुड्डा का साथ दे रहे क्रुणाल पांड्या को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया है. एंड्रयू रसेल ने दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या का विकेट लेकर लखनऊ सुपरजाइंट्स को बहुत बड़ा झटका दिया है. एंड्रयू रसेल ने सेट बल्लेबाज दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या को आउट करके एक बहुत बड़ी साझेदारी को रोक दिया है.

कोलकाता के तेज गेंदबाज शिवम मावी पारी का 19 वां ओवर लेकर आया था I जिसमें लखनऊ के बल्लेबाज उन पर टूट पड़े थे I ओवर की पहली 3 गेंदों पर मार्कस स्टोइनिस ने 3 छक्के जड़ दिए I हालांकि चौथी गेंद पर फिर से 1 छक्का लगाने के प्रयास में मार्कस स्टोइनिस श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हो गए I उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए I इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जेसन होल्डर ने भी ओवर की बाकी बचे 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़ दिया I कुल मिलाकर मावी ने इस ओवर में 5 छक्के खाएं और उनका बोलिंग फिगर काफी बिगड़ गया I उन्होंने अपने 4 ओवर में कुल 50 रन दे दिए I

इसके बाद टीम साउथी 20वा ओवर करने आए थे I उन्होंने उस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए हैं और टीम को दो विकेट दिलाया I जिसकी वजह से लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 176 रन ही बना सकी I लखनऊ को जिस अंत की उम्मीद थी वह आखरी ओवर में नहीं हो पाया I यहां पर अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी का अनुभव देखने को मिला I साउथी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 1 विकेट लेकर 28 रन दिए I

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1522970788701229057

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *