आईपीएल की इस नई टीम ने मुंबई इंडियंस को दिया खुला धमकी

आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का चयन हो चुका है l कल समाप्त हुई नीलामी में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद ने इस बड़े टूर्नामेंट को ज्वाइन किया है l लखनऊ की टीम को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक रह चुके संजीव गोयनका ने खरीदा है, जबकि दूसरी टीम अहमदाबाद को सीवीस कैपिटल ने खरीदा है l

जब साल 2016 और 2017 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम 2 सालों के लिए बैन हुई थी, तब संजीव गोयनका की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को आईपीएल खेलने का मौका मिला था l

साल 2017 में आईपीएल के फाइनल में एक कड़े मुकाबले में मुंबई की टीम ने पुणे को हराया था l जिसकी वजह से पुणे की टीम के हाथों आईपीएल ट्रॉफी आते-आते रह गई थी l

इसी बात को लेकर गोयनका ने कहा मुझे खुशी है कि मेरी टीम फिर से आईपीएल में खेलेगी l लेकिन इस बार यह लखनऊ के नाम से जानी जाएगी l उन्होंने मुंबई पर वार करते हुए कहा कि यह तो सिर्फ एक शुरुआत है हमारी टीम बेहद मजबूत होने वाली है l

अगर आप लोग को याद हो तो हमारी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 2017 का फाइनल खेली थी l लेकिन ट्रॉफी जीतने में नाकाम हुई थी, इसीलिए हम लोग वापस उस बचे हुए काम को अंजाम देने आए हैं l

रिपोर्ट्स की माने तो आरपीएसजी ग्रुप ने बीसीसीआई के द्वारा तय की गई बेस प्राइस यानी दो हजार करोड़ से लगभग 200 पर्सेंट ज्यादा बोली लगाकर लखनऊ की टीम को खरीदा है l टीम का नाम अभी तय नहीं हुआ है, क्योंकि टीम का नाम बीसीसीआई के रिटेंशन पॉलिसी के नियमों के आने के बाद ही तय होगा l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *