वीडियो : लिविंगस्टोन बनने चले थे हीरो, प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छे से दिखा दी औकात

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 52वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 190 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में पंजाब किंग्स के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन और राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बीच जमकर माइंड गेम देखने को मिला है. लेकिन इस माइंड गेम में लिविंगस्टोन से चालक प्रसिद्ध कृष्णा निकला.

इस घटना की शुरुआत पंजाब किंग्स की पारी के 19वें ओवर के दौरान हुआ. प्रसिद्ध कृष्णा की इस ओवर की दूसरी गेंद को लियाम लिविंगस्टोन ने बाउंड्री के पार पहुंचा कर गेंदबाज के ऊपर दबाव बना दिया. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा की इस ओवर की चौथी गेंद पर लियम लिविंगस्टोन ने थप्पड़ चौका लगा दिया. लियाम लिविंगस्टोन के इस तरह के अनोखे शॉट को देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की याद ताजा हो गई.

इस ओवर में लिविंगस्टोन ने प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर काफी ज्यादा दबाव बना दिया था और इस गेंदबाज को काफी हल्के में लेने लगे. जिसका खामियाजा लिविंगस्टोन को इसी ओवर में बोल्ड होकर चुकाना पड़ा. इस ओवर की पांचवी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा ने परफेक्ट यार्कर राउंड द विकेट फेंकी थी. जिसे लिविंगस्टोन ने तीनों स्टंप छोड़कर गेंदबाज को पीटने के मूड में थे लेकिन लिविंग स्टोन फ्लिक पर बल्लेबाजी नहीं कर सके और क्लीन बोल्ड हो गए.

लिविंगस्टोन सोच रहे थे कि गेंदबाज उसका पीछा करेगा लेकिन गेंदबाज उसकी सोच को समझ चुके थे और उसकी पारी का अंत कर दिया. इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रनों की आक्रामक पारी खेली है.

https://twitter.com/EdenWatson17/status/1522905897181540352

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *