वीडियो : लिविंगस्टोन ने जड़ा IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, 108 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल सीजन 15 का ग्यारहवां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को जमकर धोया हैं.

लियाम लिविंगस्टोन का सबसे ज्यादा कहर सीएसके के युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी के ऊपर टूटा है. मुकेश चौधरी के द्वारा फेंके जा रहे पांचवें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने 26 रन बनाए है. इसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल है.

पंजाब किंग्स के पारी के पांचवें ओवर में लिविंगस्टोन ने मुकेश चौधरी के पहले ही गेंद पर आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का लगा दिया. इस गेंद को लिविंगस्टोन ने क्रीज में खड़े-खड़े ही आसमान की सैर करा दी. लिविंगस्टोन ने 108 मीटर लंबा छक्का लगाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले लिविंगस्टोन ने 105 मीटर लंबा छक्का लगाया था.

इसके अलावा मुकेश चौधरी के तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर लिविंगस्टोन ने चौका लगा दिया था. वही इस ओवर की आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया था. सीएसके ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तुषार देशपांडे की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया है.

वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने हरप्रीत बराड़ की जगह वैभव अरोड़ा और राज बावा की जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए है.

https://twitter.com/rishabhgautam81/status/1510625259799867392

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *