वीडियो : लियाम लिविंगस्टोन ने उमरान को जड़ा 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का

आईपीएल 2022 का 28वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखे और उनकी पारी के बीच फैंस को एक बेहतरीन छक्का भी देखने को मिला। ये छक्का इतना बेहतरीन था कि हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन तक का मुंह खुला का खुला रह गया था।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पंजाब किंग्स ने खराब शुरुआत करते हुए अपने पारी के 4 विकेट सिर्फ 61 रनों के स्कोर पर ही गवा दिए। इस मैच में पंजाब किंग्स ने बहुत ही खराब शुरुआत के साथ बल्लेबाजी करने उतरी थी। पंजाब किंग्स के पारी के 4 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर लिविंगस्टोन का एंट्री हुआ, जिसके बाद धमाकेदार बल्लेबाजी की।

पंजाब किंग्स के खतरनाक बल्लेबाज़ लिविंगस्टोन ने सनराइजर्स हैदराबाद के हर गेंदबाज को अच्छे से धोया और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। वहीं इसी बीच जब उनका सामना उमरान मलिक से हुआ, तब उन्होंने इस यंग गेंदबाज़ के खिलाफ बहुत ही खतरनाक छक्का लगाया जो कि 106 मीटर की दूसरी पर जाकर गिरा। यह छक्का देखने लायक था इस छक्के को देखकर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तान केन विलियमसन का मुंह खुला का खुला रह गया।

यह घटना पंजाब किंग्स के पारी के 12 ओवर की है जब उमरान एक के बाद एक तेज गेंदबाजी करके लिविंगस्टोन को परेशान किए जा रहे थै। जिसके बाद लिविंगस्टोन ने अपना खतरनाक रूप इख़्तियार करते हुए ओवर की तीसरी बॉल पर बेहद ही करार जवाब दिया और खड़े-खड़े ही 106 मीटर का छक्का लगा दिया। जिसके बाद यह वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है।

आपको बता दें कि जिस बॉल पर लिविंगस्टोन ने एक शानदार छक्का लगाया इमरान मलिक ने वह बाल 145kmp की स्पीड से गेंद को की गई थी। बात करें अगर लिविंगस्टोन की तो उन्होंने अपनी इनिंग में 60 रनों की पारी खेली। वहीं उमरान मलिक ने अपने कोटे के चार ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1515650177398611979

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *