वीडियो : रिव्यू लेकर बचे ही थे कप्तान कि अगली गेंद पर जैमीसन ने कर दिया बोल्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बाद में भारत की पारी लड़खड़ाने लगी। जब भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाये।

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने फार्म में आ ही रहे थे कि 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर जैमीसन ने उन्हें बोल्ड कर दिया और आउट होकर पैवेलियन लौट गये। किस्मत ने साथ दिया लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज में टिक ना सके। अजिंक्य रहाणे का किस्मत कनेक्शन कैसे हुआ यह हम आपको बताते हैं।

50वें ओवर की पहली गेंद पर भी जैमीसन ने अजिंक्य रहाणे को आउट किया था। न्यूजीलैंड के द्वारा कॉट बिहाइंड की अपील पर ऑनफील्ड अंपायर ने अजिंक्य रहाणे को आउट दे दिया था, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लेने का फैसला लिया। रहाणे का रिव्यू लेने का फैसला सही साबित हुआ। अंपायर ने अजिंक्य रहाणे को नाटआउट दे दिया और रहाणे को जीवनदान मिल गया।

लेकिन ठीक इसके अगली गेंद यानी 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर काइल जैमीसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और किस्मत से मिला जीवनदान मिट्टी में मिल गया। जबकि कहा जाता है कि जीवनदान मिलने के बाद खिलाड़ी अच्छा-खासा रन बनाता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। भारतीय टीम ने दूसरे सत्र का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं।

https://twitter.com/PrabS619/status/1463793487984300034

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *