आई पी एल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जेंट्स को 3 रनों से हराकर एक शानदार जीत अपने नाम दर्ज किया। राजस्थान रॉयल्स की जीत में कुलदीप सेन ने अपना अहम योगदान निभाया। कुलदीप सिंह जैसा गेंदबाजी कर रहे थे उसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए थे। कुलदीप सिंह ने लखनऊ के बेहतरीन बल्लेबाजों को भी अपने गेंदबाजी के दम पर पवेलियन भेज दिया और निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करने दिया।
लेकिन एक बात हम आप लोगों को बता दे रहे हैं कि जिस समय कुलदीप सेन क्रीज पर अपने गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखा रहे थे। उस समय उनके पिता पैतृक गांव रीवा में नाई की दुकान में कटिंग बना रहे थे। जिस समय इंटरव्यू लेने के दौरान कुछ लोग पहुंचे तो कुलदीप सेन के पिता मैच के दौरान दुकान में नाई का काम यानी बाल कटिंग कर रहे थे। आपको बता दें कि कुलदीप के पिता के दुकान में आए हुए कस्टमर के फोन में वह मैच देख रहे थे उनके पास एक भी फोन नहीं है।
कुलदीप के पिता ने अपने बेटे के ऊपर गर्व दिखाते हुए कहा कि मुझे अपने बेटे पर बहुत ही ज्यादा गर्व है, कि उनका बेटा आज बहुत बड़ी उपलब्धि को हासिल कर रहा है। कुलदीप सेन जब स्कूल टाइम में क्रिकेट खेलने जाता था तो उनके पिता उनका बहुत ज्यादा पिटाई कर देते थे। लेकिन अब कुलदीप सेन की पिता मानते हैं कि वह उस समय गलत है। कुलदीप के पिता बोल रहे थे कि कुलदीप ने अपने लक्ष्य को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा और आज वह अपने मेहनत के बदौलत अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो गया इसीलिए वह अपने बेटे से बहुत ज्यादा गर्व करते हैं।
आपको बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स को राजस्थान राज के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए सिर्फ 15 रनों की जरूरत थी तब लखनऊ के तरफ से बल्लेबाजी करने विस्फोटक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस आए थे। लेकिन कुलदीप सिंह के सामने इनका भला बिल्कुल खामोश रहा, स्टोइनिस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को कुलदीप से ने अपने गेंदबाजी के जाल में फंसा दिया। जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ इस जीत में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन का बहुत बड़ा हाथ है I