पापा चलाते हैं सैलून, बेटे को IPL डेब्यू करता देखने के लिए दुकान पर ही थे रुके

राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन आजकल काफी चर्चा में है. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 20वां मैच रविवार 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 3 रनों से जीत लिया है. इस मैच को जीतने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को आखरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी.

इस ओवर की गेंदबाजी राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन कर रहे थे. जिसने मार्कस स्टोइनिस को आखरी ओवर में 15 रन नहीं बनाने दिया. इस गेंदबाज के कारण राजस्थान रॉयल्स यह मैच 3 रन से जीत गई. प्रशंसकों के मन में खलबली मचाने वाले कुलदीप सेन आखिर कौन है जिसे राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

कुलदीप सेन साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इनके पिता रामपाल सेन परिवार के भरण-पोषण के लिए सैलून चलाते हैं. पांच भाई बहनों में कुलदीप सेन तीसरे स्थान पर हैं. 23 साल के कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर गांव के रहने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक कुलदीप के पिता अपने बेटे को आईपीएल में डेब्यू करते देखने के लिए सैलून में ही रुके हुए थे. कुलदीप सेन सिर्फ 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं. क्रिकेट के प्रति उसके जुनून को देखते हुए जिस एकेडमी में वह क्रिकेट खेलते थे उन्होंने कुलदीप की फीस माफ कर दी थी.

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप सेन को 20 लाख रुपए में खरीदा था. कुलदीप ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2018 में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले से किया था. उस सीजन में कुलदीप ने 25 विकेट लिए थे और अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था. उस समय कुलदीप ने एक पारी में 5 विकेट लेकर काफी चर्चा में आ गए थे.

कुलदीप सेन आउटस्विंगर गेंदबाजी करने में माहिर हैं. बल्लेबाजी में भी छक्के मारने की क्षमता रखते हैं. कुलदीप सेन की गेंदबाजी 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होती है. कुलदीप सेन इन-स्विंग और आउट-स्विंगर और खतरनाक इन-कटर से बल्लेबाजों का विकेट लेने के लिए मशहूर है. कुलदीप सेन ने फर्स्ट क्लास के 16 मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में 4 विकेट कुलदीप के नाम दर्ज है. कुलदीप सेन का टी20 में रिकार्ड अच्छा नही है. उन्होंने ने 19 टी-20 मुकाबले में सिर्फ 15 विकेट लिए है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *