‘Virat Kohli की तरह ड्रामा करता है Rishabh Pant, DC नहीं जीतेगी IPL 2022 का खिताब’

आईपीएल 2022 का हर मुकाबला काफी धमाकेदार हो रहा है. रोज ही दर्शकों का रोमांच अपने चरम पर होता है. आईपीएल के कारण ही बहुत सारे क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना कैरियर बनाया है और वह आज टॉप के क्रिकेटर हैं. आईपीएल विश्व की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है. केआरके यानी कमाल रशीद खान बॉलीवुड फिल्मों पर अपने रिव्यु देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों पर निशाना साधा है. उन्होंने ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने ऋषभ पंत और विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है.

बॉलीवुड के अभिनेता कमाल राशिद खान ने अपने टि्वटर हैंडल पर आईपीएल 2012 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. उन्होंने लिखा है दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 का खिताब नहीं जीत सकती है. क्योंकि ऋषभ पंत बहुत ड्रामा करते हैं और वह बिल्कुल विराट कोहली की तरह है. विराट कोहली भी हमेशा ड्रामा करते रहते हैं और कभी उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. ऋषभ पंत भी ऐसा ही करते हैं. खेल में ड्रामा नहीं चलता है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. आईपीएल 2022 में आरसीबी की अगुवाई फाफ डू प्लेसिस कर रहे हैं. टीम की बैटिंग लाइन काफी मजबूत नजर आ रही है. आरसीबी के पास ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर बल्लेबाज है. जो टीम को खिताब दिलाने में मदद कर सकते हैं. साथ ही इनके पास हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे विस्फोटक गेंदबाज भी मौजूद है जो किसी भी पिच पर विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के पास ऋषभ पंत जैसे युवा कप्तान है. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन में प्ले-आफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी. ऋषभ पंत गेंदबाजी में बहुत ही अच्छे तरीके से बदलाव करते हैं. उन्होंने अभी तक दो मैच खेले हैं. जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली है. गुजरात टाइटन से एक करीबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियन को हराया था. जबकि दूसरे मैच में गुजरात टाइटन से हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेलना है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1510580535881515016

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *