आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबला लखनऊ सुपरजाएंट्स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच डी वाय पाटील स्पोर्ट्स एकेडमी मुंबई में सोमवार 4 मार्च को खेला जा रहा था. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य एसआरएच को दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई और लखनऊ सुपरजाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर लिया है. इस मैच को जिताने का सारा श्रेय लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान को जाता है. आवेश खान इस जीत के हीरो साबित हुए है. आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अकेले दम पर इस मैच को लखनऊ सुपरजाएंट्स की झोली में डाल दिया है.
एक समय था जब निश्चित हो गया था कि सनराइजर्स हैदराबाद यह मैच जीत रही है लेकिन आवेश खान ने अपने अंतिम ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद से यह मैच छीन लिया. एलएसजी के गेंदबाज आवेश खान ने अपने कोटे के चार ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किया है. इस मैच में एक समय निकोलस पुरन और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जितवाती हुई नजर आ रही थी. लेकिन 18वें ओवर में आवेश खान ने आकर पूरी कहानी ही बदल कर रख दी.
मैच के 18वें ओवर में आवेश खान अपना आखिरी ओवर कर रहे थे. इस समय सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 33 रनों की जरूरत थी और लग रहा था कि हैदराबाद इस लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लेगी लेकिन आवेश खान के कारण ऐसा नहीं हो सका. आवेश खान के 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लग गया. इसे देखते ही लखनऊ की टीम में खलबली मच गई. लेकिन इस ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन को आउट कर पवेलियन भेज दिया.
फिर अगली ही गेंद पर हैदराबाद के खतरनाक हिटर अब्दुल समद को पवेलियन भेजकर लखनऊ की जीत पक्की कर दी. इस ओवर में पहली ही गेंद पर छक्का खाने के बावजूद आवेश ने सिर्फ 7 रन दिए और मैच के हीरो बन गए. इस मैच के हीरो रहे आवेश खान को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही लखनऊ पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. इस टीम के प्रदर्शन को देख कर ऐसा लगता है कि किसी भी विरोधी टीम के लिए इस को हराना आसान नहीं होगा.