भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. एक समय था जब विराट कोहली शतक दर शतक ठोकने वाले बल्लेबाज थे लेकिन पिछले दो साल से एक भी शतक नहीं लगा पाये है. इसी बीच पहली बार विराट कोहली ने अपनी खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. वैसे कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर अपना 71वां शतक लगाने की कोशिश जरुर करेंगे.
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह अपने खेल से बेहद खुश हैं और उन्हें किसी के सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है. कोहली ने आगे कहा, यह पहली बार मेरे करियर में नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है.
उन्होंने कहा 2014 में जब मैं इंग्लैंड खेल रहा था, तब भी ऐसी बातें उठी थी कि मैं सही नहीं खेल पा रहा हूं और न ही शतक लगा पा रहा हूं. जिन मानकों के साथ मेरी तुलना की गई है, वे मेरे द्वारा निर्धारित किए गए हैं. इसलिए आउट फिल्ड क्या चल रहा है, इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है.’ कोहली नवंबर 2019 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाये है. कोहली 27 टेस्ट शतक बना चुके हैं.
कोहली ने कहा, ‘खेल में कभी-कभी चीजें वैसी नहीं होती जैसी आप चाहते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी और बल्लेबाज के रूप में मैं पिछले कैलेंडर वर्ष में बहुत महत्वपूर्ण क्षणों और साझेदारियों में शामिल रहा हूं. कई टेस्ट मैचों में वे क्षण हमारे लिए महत्वपूर्ण रहे हैं. कभी-कभी आपका केंद्र बिंदु बदलता है, यदि आप संख्याओं और कामयाबी के आधार पर खुद को देखते, तो आप जो कुछ भी कर रहे हैं उससे आप कभी खुश या संतुष्ट नहीं होंगे.’
उन्होंने आगे एक बल्लेबाज के रूप में क्या सोचते हैं, इस पर कहा, ‘मैं जिस तरह से खेल रहा हूं, उस पर मुझे खुशी और बहुत गर्व है, क्योंकि आप टीम में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ जुडें रहना चाहते हैं और मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास हमेशा करते रहना है. मुझे सच में विश्वास है कि मुझे किसी के सामने खुद को साबित करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैं अपने खेल से खुश हूं.’
रहाणे-पुजारा पर कोहली ने यह कहा कि सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जो अनुभव टीम के लिए देते हैं वह अनमोल है.