आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में एमएस धोनी और विराट कोहली एक दूसरे के खिलाफ खेले। एमएस धोनी की तरफ से खेलने वाली टीम सीएसके ने विराट कोहली की तरफ से खेलने वाली टीम आरसीबी के सामने 227 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा।
जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 218 रन ही बना सकी। इस तरह एमएस धोनी 8 रन से मैच के विजेता बन गए। मैच के बाद एमएस धोनी और विराट कोहली का एक साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस के बीच इस वीडियो की चर्चा अभी भी हो रही है.
दरअसल, खेल के बाद सभी खिलाड़ी खेल भावना का सम्मान करने के लिए हाथ मिलाने के लिए ड्रेसिंग रूम से मैदान में लौट आए। इस बीच विराट कोहली ने आरसीबी के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों के साथ चेन्नई के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. हालांकि हाइलाइट कप्तान और उनके सबसे अच्छे दोस्त एमएस धोनी से मिल रहा था।
इस दौरान दोनों खिलाड़ी खुश नजर आ रहे थे और आपस में हंसी-मजाक की बातें कर रहे थे. हमें ऐसा लग ही नहीं रहा था कि कुछ समय पहले ही दोनों के टीमों के बीच कांटे की मुकाबला हुई थी, लेकिन इस वीडियो में किंग कोहली माही को गले लगाते हैं और खूब मस्ती करते हैं. इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और फैंस इसे पसंद कर रहे हैं।
करीबी मैच हारने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस दोनों निराश दिखे। हालांकि, मैक्सवेल के चेहरे पर मुस्कान थी, जबकि डु प्लेसिस गहरे दुख में नजर आ रहे थे। कोहली से बात करने के बाद धोनी ड्रेसिंग रूम में चले गए और ये दोनों फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हुए. मैच के बाद फैन्स धोनी और कोहली की एक साथ एक झलक देखने के लिए मैदान पर डटे रहे।