जैसा कि हम सब जानते है, विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी टीम के लिए की थी, और वो लगातार अभी तक इसी टीम का हिस्सा बने हुए है, पिछले कई सालो से वो आरसीबी का नेतृत्व भी करते आ रहे है
ऐसे में एक बार फिर कोहली ने अपनी टीम के लिए एक बड़ी बात कह दी है, उन्होंने कहा,”मै इस फ्रैंचाइज़ी को कभी नहीं छोडूंगा, बारह साल से मेरा इस टीम के साथ सफर बहुत ही शानदार रहा है, अपने चाहने वाले समर्थको के लिए हमे हर हाल में यह ट्रॉफी जीतनी है”
उन्होंने ये भी कहा,”तीन बार हम यह ख़िताब जीतने के बेहद करीब थे, लेकिन बदकिस्मती से हम नहीं जीत पाए थे, जिस तरह से इस टीम में मेरा ख्याल रख गया है और मुझे जो प्यार-सम्मान मिला है, वो बहुत ही अकल्पनीय है”