आरसीबी और केकेआर के बीच सोमवार 11 अक्टूबर को शरजाह में खेले गये मुकाबले में अंपायर वीरेंद्र शर्मा द्वारा तीन बार गलत फैसला दिया गया. इस फैसले से आरसीबी के कप्तान कोहली को बहुत गुस्सा आया, हालांकि आरसीबी के रिव्यू लेने के बाद फैसला बदला गया l
लेकिन आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में खराब अंपायरिंग के चलते आरसीबी को दो रन का नुकसान हो गया l
यह घटना आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान जब शाहबाज अहमद 16वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे तब अंपायर ने शाहबाज अहमद को एलबीडबल्यू आउट करार दिया. इसी तरह 20वें ओवर में हर्षल पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे तब उसको भी एलबीडबल्यू आउट करार दिया. l
दोनों ही बार बल्लेबाज ने डीआरएस की मदद ली. दोनों ही बार गेंद बल्ले से टकराकर पैड पर लगी थी जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. अंपायर के इस गलत फैसले के चलते आरसीबी को 2 रन का नुकसान उठाना पड़ा l
इसी तरह केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान सातवां ओवर युजवेंद्र चहल कर रहे थे, ओवर की आखरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी के खिलाफ एलबीडबल्यू का अपील किया गया, लेकिन अंपायर ने उसे नहीं माना. लेकिन जब कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया तो राहुल त्रिपाठी आउट पाए गए, और अंपायर को एक बार फिर अपना निर्णय बदलना पड़ा l
ओवर समाप्त होने के बाद कप्तान कोहली अंपायर के पास गये और फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जताई. बाद में हंसकर इस बात को खत्म भी कर दिया l
यहां देखे पूरी वीडियो :