विराट कोहली के अर्धशतक बनाने की खुशी को बर्दाश्त नहीं कर पाए अंपायर नितिन मेनन, कर दी शर्मनाक हरकत

अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ फिफ्टी लगाई. यह फिफ्टी 14 महीने बाद पूर्व कप्तान के बल्ले से निकली जो लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. हालांकि, अंपायर नितिन मेनन की वजह से यह फिफ्टी विवादों में भी घिर गई।

मैदान पर खूब ड्रामा हुआ। 50 रन पूरे होने पर विराट को बल्ला उठाने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. अंत में जीत पूर्व कप्तान की हुई। विराट ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

विराट कोहली ने 93वें ओवर में फिफ्टी लगाई। उन्होंने दो रन और दौड़कर अर्धशतक पूरा किया। ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी विराट के लिए ताली बजा रहे थे और अंपायर नितिन मेनन को विराट पर शॉर्ट रन लेने का शक हुआ।

विराट का बल्ला लाइन के अंदर आया था या नहीं, यह तय करने के लिए तीसरे अंपायर की मदद की जरूरत थी। बड़े पर्दे पर देखने के बाद पता चला कि विराट के बल्ले का कुछ हिस्सा रेखा के अंदर आ गया था. नतीजतन, इसे अर्धशतक घोषित किया गया।

कुछ प्रशंसकों को लगता है कि क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करते समय नितिन मेनन बहुत तेज और निष्पक्ष हैं। कुछ लोगों ने उन्हें विराट कोहली का “दुश्मन नंबर एक” भी कहा है। हालांकि, एक प्रशंसक है जिसने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा था कि मेनन पहले से ही विराट कोहली को आउट करने की योजना बना रहे हैं।

https://twitter.com/Sportsresult12/status/1634514385686372353

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *