हरभजन ने डाली बॉल ऑफ़ थे सेंचुरी, क्लीन बोल्ड हो कर हक्के बक्के रह गए क्रिस गेल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे मुकाबले में इंडिया महाराजा का मुकाबला वर्ल्ड जाएंट्स के खिलाफ हो रहा है. इस मुकाबले में वर्ल्ड जाएंट्स के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए ताजा खबर मिलने तक वर्ल्ड जाएंट्स ने 7 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिया है. टीम ने एकलौता विकेट विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के रूप में खोया है. जिसे भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने काफी खतरनाक तरीके से बोल्ड आउट करके वापस पवेलियन भेज दिया है.

दरअसल इंडिया महाराजा के ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह पावर प्ले में ही गेंदबाजी करने के लिए आए. क्रिस गेल जो कि काफी खतरनाक बल्लेबाज है और टी-20 में अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

उन को आउट करने के लिए कप्तान गौतम गंभीर ने पारी का तीसरा और ही हरभजन को दे दिया. जिसकी पहले ही गेंद पर हरभजन सिंह की गेंद इतनी घूमी की सीधे जाकर विकेटों पर लग गई और क्रिस गेल क्लीन बोल्ड हो गए.

https://twitter.com/RepublicCric/status/1634565935788072961

इस विकेट के बाद बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ-साथ गेंदबाज हरभजन सिंह को भी विश्वास नहीं हो रहा था. साथ ही इस विकेट का जश्न पूरी टीम ने मनायाा और इस विकेट का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *